CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:24:55

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू की प्रत्याशियों की सूची बुधवार को होगी जारी, अंदरखाने में सिंबल देना जारी

/uploads/allimg/2025/10/5382112522936318354.webp

प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने को ले मुख्यमंत्री आवास में बैठक



राज्य ब्यूरो, पटना। एऩडीए में सीट शेयरिंग के तय फार्मूले के तहत जदयू बुधवार को अपनी सीटों और उन पर लड़ने वाले प्रत्याशियों की घोषणा बुधवार को करेगा। एनडीए के घटक दल भाजपा ने मंगलवार को अपने 71 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जीतनराम मांझी ने भी हम के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। वहीं मंगलवार को भी जदयू के कुछ प्रत्याशियों के बीच सिंबल का वितरण किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें



जदयू से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीट और प्रत्याशियों पर पार्टी के उच्च स्तर पर मंजूरी मिल गयी है। जदयू के प्रत्याशियों की सूची में बहुत बदलाव नहीं है। सीट शेयरिंग के तहत कुछ सीटें अन्य घटक दल को गयी है। जदयू को सीट शेयरिंग के तहत इस बार 14 सीटें कम मिली है। वर्ष 2020 के चुनाव में जदयू ने 115 सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए थे।


जदयू के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगाने को ले मुख्यमंत्री आवास में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बैठक की। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा इस बैठक में विशेष रूप से मौजूद थे। नीतीश कुमार ने पार्टी के कुछ वैसे नेताओं से बात भी की जो जदयू में टिकट वितरण की आयी खबर से नाराज थे।
页: [1]
查看完整版本: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू की प्रत्याशियों की सूची बुधवार को होगी जारी, अंदरखाने में सिंबल देना जारी