CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:25:06

IND vs WI: साई सुदर्शन तीसरे दिन फील्डिंग करने क्‍यों नहीं आए? बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट

https://www.jagranimages.com/images/2025/10/12/article/image/saiinjury-1760252403508.webp

साई सुदर्शन दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बल्‍लेबाज साई सुदर्शन रविवार को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के तीसरे दिन फील्डिंग करने नहीं उतरे। उन्‍हें एहतियात रखने के लिए फील्‍ड पर नहीं भेजने का फैसला लिया गया।

याद दिला दें कि साई सुदर्शन ने दूसरे दिन शॉर्ट लेग पर शानदार कैच लपका था, जिसमें उन्‍हें चोट लगी थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि चोट गंभीर नहीं है और सुदर्शन बेहतर कर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर लगातार नजर रख रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कैसे चोटिल हुए सुदर्शन

याद दिला दें कि साई सुदर्शन ने दूसरे दिन शॉर्ट लेग पर शानदार फील्डिंग की। उन्‍होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर वेस्‍टइंडीज के ओपनर जॉन कैंबल का हैरतअंगेज कैच लपका। भारतीय टीम को जल्‍द ही विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्‍त हुई।

इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर साई सुदर्शन की जमकर तारीफ हुई। इस दौरान सुदर्शन का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वो टी दिलीप के साथ शॉर्ट लेग पर कैच प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।
भारत ने बनाया विशाल स्‍कोर

बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरे दिन अपनी पारी 518/5 के स्‍कोर पर घोषित की। भारत की तरफ से कप्‍तान शुभमन गिल और यशस्‍वी जायसवाल के शतक आकर्षण का केंद्र बने। साई सुदर्शन ने भी बल्‍ले से 87 रन का उम्‍दा योगदान दिया।

सुदर्शन ने यशस्‍वी जायसवाल के साथ 243 रन की साझेदारी की। सुदर्शन ने 165 गेंदों में 12 चौके की मदद से 87 रन बनाए। वहीं, यशस्‍वी जायसवाल ने 258 गेंदों में 22 चौके की मदद से 175 रन बनाए। कप्‍तान गिल 196 गेंदों में 16 चौके और दो छक्‍के की मदद से 129 रन बनाकर नाबाद रहे।

यह भी पढ़ें- IND vs WI: साई सुदर्शन ने जान पर खेलकर लपका कैच, टीम के साथी भी हो गए हैरान, अब मैदान पर आना हुआ मुश्किल

यह भी पढ़ें- ENG vs IND: डक पर आउट हुए Sai Sudarshan तो Gautam Gambhir का बन गया मुंह; रिएक्शन वायरल
页: [1]
查看完整版本: IND vs WI: साई सुदर्शन तीसरे दिन फील्डिंग करने क्‍यों नहीं आए? बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट