CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:28:51

बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने अमौर में सबा जफर की जगह साबिर अली को बनाया प्रत्याशी

/uploads/allimg/2025/10/3713080427892335265.webp
अमौर में साबिर अली को बनाया प्रत्याशी






राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने अमौर से अपना प्रत्याशी बदल दिया है। जदयू ने अपने प्रत्याशियों की जो सूची जारी की थी उसमें पहले सबा जफर का नाम था। अब जदयू ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य साबिर अली को अमौर से अपना प्रत्याशी बनाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सबा जफर से सिंबल वापस ले लिया गया है। जदयू द्वारा आधिकारिक रूप से यह बताया गया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की सहमति से यह निर्णय लिया गया है।


जदयू ने अपने दल के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से आह्वान किया है कि वे एकजुट होकर साबिर अली की सफलता सुनिश्चित करें और बिहार के विकास के अभियान को और सशक्त बनाएं।
页: [1]
查看完整版本: बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू ने अमौर में सबा जफर की जगह साबिर अली को बनाया प्रत्याशी