CasinoGames 发表于 2025-10-28 18:30:14

बिहार चुनाव के लिए AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों के नाम का एलान

/uploads/allimg/2025/10/3478261354997927454.webp

आप ने जारी की चौथी लिस्ट। (फाइल फोटो)



डिजिटल डेस्क, पटना। AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है और इसमें 12 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।

आम आदमी पार्टी बिहार चुनाव के लिए अब तक 99 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर चुकी है। पहली सूची में 11, दूसरी सूची में 48 और तीसरी सूची में 28 प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी।


आम आदमी पार्टी(AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। pic.twitter.com/6pdQkOewgg


— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025



आप ने मधुबन से कुमार कुनाल, सीतामढ़ी विधानसभा सीट से रानी देवी, खजौली सीट से आशा सिंह और फुलपरास से गोरीशंकर को टिकट दिया है।

वहीं सुपौल से बृज भूषण, अमौर सीट से मो. मुन्ताजिर आलम और पिरपैंती से प्रीतम कुमार, कुटुमंबा से सरावन घुईया और गुरुआ से सचितानंद श्याम और गया टाउन से अनिल कुमार और सिकंदरा से राहुल राना और जमुई से रामाशीष यादव को टिकट दिया है।


विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
页: [1]
查看完整版本: बिहार चुनाव के लिए AAP ने जारी की चौथी लिस्ट, 12 प्रत्याशियों के नाम का एलान