हरियाणा: नेता की पत्नी को अज्ञात नंबर से कॉल... परेशान होने पर मामला दर्ज; FIR को किया हाइड
/file/upload/2025/11/3271245937624962966.webpहरियाणा: नेता की पत्नी को अज्ञात नंबर से कॉल...
जागरण संवाददाता, सिरसा। जिले में एक राजनेता की पत्नी के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल कर परेशान करने के मामले में साइबर थाने में केस दर्ज हुआ है। हालांकि पुलिस विभाग ने इस एफआइआर को हाइड किया है। यह एफआइआर 21 नवंबर को दर्ज है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पार्टी प्रवक्ता ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके नेता की पत्नी को एक अज्ञात नंबर से काल करके परेशान किया जा रहा है। उसे बता भी दिया गया कि वे गलत नंबर पर काल कर रहे हैं।
परंतु फिर भी वह व्यक्ति काल करता रहा। प्रवक्ता की शिकायत पर साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ऐसी कोई भी एफआइआर ना दर्ज होने की बात कह रहे हैं।
页:
[1]