CasinoGames 发表于 2025-11-27 00:10:27

ऋषिकेश में प्रतिबंधित घाट पर नहा रहा युवक बहा, जिंदगी पर भारी पड़ी लापरवाही

/file/upload/2025/11/313744447357148202.webp



जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला घूमने आए चार युवकों की लापरवाही एक दोस्त के जीवन पर भारी पड़ी। लक्ष्मणझूला में प्रतिबंधित घाटों पर पुलिस की सख्त चेतावनी को नजरंदाज कर गंगा में नहा रहे चार युवकों में से दो युवक तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए। एक युवक को बोट कर्मियों ने बमुश्किल बचाया, लेकिन दूसरे युवक का पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ लापता युवक की तलाश में जुटी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि रविवार शाम 3:12 बजे लक्ष्मणझूला चौकी में मयंक गौतम (18) पुत्र अनिल कुमार निवासी नोएडा सेक्टर-35 आया और उसने पुलिस को बताया कि वह व उसके तीन अन्य दोस्त अक्षय (18) पुत्र नंदराम सिंह व अभिषेक शर्मा (18) पुत्र राकेश शर्मा निवासी सेक्टर-35 गौतमबुद्ध नगर, पिंटू शर्मा (24) पुत्र विजयपाल शर्मा निवासी सोरका सेक्टर-115, नोएडा गौतमबुद्ध नगर डीएम कैंप कार्यालय के नीचे गोवा बीच में गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान अभिषेक व पिंटू नदी के तेज बहाव में बहने लगे।

दोस्तों को बहता देख उन्होंने आस-पास के लोगों से मदद की गुहार लगाई। उनकी आवाज सुनकर एक बोट के कर्मियों ने किसी तरह अभिषेक को बचा लिया, लेकिन पिंटू को बचाया नहीं जा सका। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र ने बताया कि पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की डीप डाइवर टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। काह कि देर शाम तक सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ पशुलोक बैराज तक सर्चिंग अभियान चलाएगी। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने कहा कि चारों युवक ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला घूमने आए थे। उनके स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- देहरादून में गरजा पीला हाथी, टूटने वाले मकान की छत पर चढ़ा बुजुर्ग; जेसीबी के आगे लेटी महिला

यह भी पढ़ें- बागेश्‍वर में बड़ी कार्रवाई, स्वतंत्रता सेनानियों के गलत नामों वाला शिलापट पंचायत राज विभाग ने हटाया
页: [1]
查看完整版本: ऋषिकेश में प्रतिबंधित घाट पर नहा रहा युवक बहा, जिंदगी पर भारी पड़ी लापरवाही