CasinoGames 发表于 2025-11-27 00:13:47

Madhepura News: राजद विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

/file/upload/2025/11/6446771664698642254.webp

राजद विधायक चंद्रशेखर का वीडियो वायरल।



जागरण संवाददाता, मधेपुरा। मधेपुरा से राजद विधायक चंद्रशेखर का एक विवादित वीडियो वायरल हाे रहा है। जिसमें वे नाला निर्माण में जुटे मजदूर को थप्पड़ मारते दिखाई दे रहे हैं। घटना रविवार रात की बताई जा रही है। हाालंकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वायरल वीडियो का खंडन करते हुए राजद विधायक ने कहा कि रात में नाला निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान काम छोड़कर भाग रहे मजदूरों के साथ आम जनता ने दुर्व्यवहार करने का प्रयास किया तो हमने बीचबचाव कर रोका, परंतु कुछ मीडिया के द्वारा मेरे द्वारा मजदूर की पिटाई का खबर चलाया जा रहा है। जो सरासर निराधार और बेबुनियाद आरोप है, जिसका हम खंडन करते हैं।

वायरल वीडियाे के अनुसार, रविवार की रात विधायक चंद्रशेखर अपने समर्थकों व स्थानीय लोगों के साथ शहर में बुडको द्वारा 72 करोड़ की लागत से स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत कराए गए जा रहे नाला निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे।

मुख्य बाजार में पूर्णिया गोला के समीप माैजूद लोगों को देख ट्रैक्टर से निर्माण सामग्री लेकर पहुंचा मजदूर भागने लगा। जिसे खदेड़कर लोगों ने पकड़ लिया फिर विधायक के सामने लाया गया। इस दौरान मजदूर ठेकेदार को फोन लगाने लगा।

इस बीच विधायक ने मजदूर को थप्पड़ मारते हुए कहा, किसको फोन लगा रहा है। नीचे नाला में घुसकर बताओ कि नीचे ढ़लाई किया गया है या नहीं। मजदूर पानी में घुसकर नीचे ढ़लाई होने की बात कहता हुआ दिख रहा है। हालांकि पीड़ित मजदूर ने इसकी अब तक कहीं भी शिकायत नहीं की है।
页: [1]
查看完整版本: Madhepura News: राजद विधायक चंद्रशेखर ने मजदूर को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल