Basti News: बोलेरो चला रहे नाबालिग ने महिला को मारी टक्कर, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
/file/upload/2025/11/3676424571415864286.webpप्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, लालगंज (बस्ती)। अपने ही परिवार की बोलेरो के चपेट मे आ जाने से 50 वर्षीय इंद्रकली देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना देवकुंडा गांव में हुई। दिवंगत के घर काफी समय से खराब हालत में घर पर बाेलेरो खड़ी थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
परिवार के लोगों ने सोमवार को उसे बनवाने के लिए एक मिस्त्री को बुलवाया। गाड़ी को ठीक करने के बाद मिस्त्री घर वालों से यह कहकर अपने घर चला की अभी इसमें कुछ काम बाकी है, इसको अभी चलाना नहीं है।
उसके कुछ ही देर बाद एक नाबालिग लड़का गाड़ी में चाभी लगा कर उसे चालू कर दिया और इसी बीच घर से निकल कर सामने लगे हैंडपंप पर जा रही इंद्रकली के ऊपर गाड़ी चढ़ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मां की मौत से उसके 25 वर्षीय बेटे अनुपम और 17 वर्षीय आलोक अनाथ हो गए। इंद्रकला की आकस्मिक मौत होते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की। बताया कि कोई सूचना यह तहरीर नहीं मिली है।
页:
[1]