CasinoGames 发表于 2025-11-27 00:19:32

Nitish Kumar: सीएम ने एलिवेटेड कॉरिडोर और सिक्‍स लेन पुल का ल‍िया जायजा, बोले-समय पर पूरा करवाइए

/file/upload/2025/11/7193959157439621951.webp

दानापुर-बि‍हटा एलिवेटेड कॉरिडोर का न‍िरीक्षण करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार। सौ-आइपीआरडी



राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड काॅरिडोर तथा शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का आदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से बिहटा से कोईलवर तक यातायात सुगम होगा। पटना शहर को एनएच-922 और कोईलवर पुल से जोड़ने में मदद मिलेगी।

यह एनएच-922 को रिंग रोड (कन्हौली मोड़) एनएच-139 को एम्स गोलंबर से जोड़नेवाले एक महत्वपूर्ण फीडर कारिडोर के रूप में कार्य करेगा।

इस परियोजना के तहत बिहटा अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा के लिए विशेष कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि हम लगातार इस परियोजना का निरीक्षण करते रहे हैं और समय-समय पर इसके संबंध में सुझाव देते रहे हैं।

कार्य को जल्द से जल्द से पूर्ण करें। निरीक्षण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कारिडोर का निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी अफसरों से ली।

मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। मुख्यमंत्री द्वारा शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी चीजें उपलब्ध करायी गई हैं। मुख्यमंत्री ने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के उस जगह का भी निरीक्षण किया जहां पर जेपी गंगा पथ की कनेक्टिविटी शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल से होगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि शेरपुर-दिघवारा परियाजना के पूर्ण होने से पटना शहर पर यातायात का बोझ कम होगा। साथ ही, शहर की यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ एवं सुगम होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छपरा, सीवान, गोपालगंज और हाजीपुर की ओर जानेवाले लोगों को अब पटना शहर से होकर गुजरने की आवश्यता नहीं होगी।

इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से राज्यवासियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने का वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा। हम लगातार इसका निरीक्षण करते रहे हैं, जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करें।

मुख्यमंत्री के साथ प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुदुकलकट्टी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्‍थ‍ित थे।
页: [1]
查看完整版本: Nitish Kumar: सीएम ने एलिवेटेड कॉरिडोर और सिक्‍स लेन पुल का ल‍िया जायजा, बोले-समय पर पूरा करवाइए