|
|
प्रस्तुतीकरण के लिए सांंकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।
संवाद सूत्र, जागरण, गोवर्धन। भाजपा नेता के ढाबे पर बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग को पहुंची विजिलेंस की टीम से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी गई। इस मामले में मारपीट, धमकी, अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी भाजपा नेता, उनके पुत्र समेत कई लोगों के खिलाफ दर्ज कराई गई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भाजपा के मंडल महामंत्री, पुत्र पर मारपीट, अभद्रता की रिपोर्ट
गोवर्धन कस्बा में डीग मार्ग पर बाईपास के पास भाजपा राधाकुंड मंडल महामंत्री शेरसिंह का अभिनंदन नाम से फैमिली रेस्टोरेंट है। विजिलेंस टीम को सूचना मिली कि फैमिली ढाबे पर बिजली की चोरी हो रही है। इस पर विजिलेंस प्रभारी अपनी टीम के साथ शुक्रवार की दोपहर फैमिली ढाबे पर पहुंचे और चेकिंग करने लगे। ढाबे पर एक किलोवाट का कनेक्शन था, जबकि अंदर तीन एसी लगे हुए थे। वहीं पीछे से कटिया डालकर बिजली चोरी हो रही थी। टीम प्रभारी ने बताया, टीम ने बिजली चोरी की वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
एक किलोवाट का था कनेक्शन, तीन एसी मिले चलते, कटिया डालकर हो रही थी बिजली की चोरी
आरोप है तभी भाजपा नेता एवं रेस्टोरेंट कर्मचारी आदि आ गए और विरोध करने लगे। समझाने पर भी वे नहीं माने और टीम के साथ धक्कामुक्की करते हुए अभद्रता करने लगे। इस मामले में अवर अभियंता किशन कुमार सोनकर ने गोवर्धन थाने में देर शाम प्रार्थना पत्र दिया। इसमें रेस्टोरेंट मालिक शेर सिंह निवासी जतीपुरा, भानू प्रताप सिंह एवं आधा दर्जन अज्ञात लोगों पर अभद्रता, धक्कामुक्की कर मोबाइल फोन छीनने का प्रयास तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने जांच की शुरू
प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं मंडल महामंत्री शेरसिंह ने बताया, टीम जिस समय पहुंची थी, उस समय बेटा रेस्टोरेंट पर था। बेटे ने बताया था कि टीम ने दो लाख रुपये मांगे हैं, 50 हजार में बात हो गई है। हम वहां पहुंचे तो जेई ने हमारे सामने भाजपा व कार्यकर्ताओं को गाली दी थी। इस पर हमें गुस्सा आ गया और उनसे रेस्टोरेंट से नीचे जाने के लिए कहा था। अभद्रता व मारपीट नहीं की गई है। वहीं पूर्व में लोड बढ़ाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, मगर नहीं बढ़ाया। |
|