|
|
सीतामढ़ी में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,
जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले की पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ओर रविवार की रात आत्मरक्षार्थ किए गए इनकाउंटर में तीन कुख्यात बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इनकाउंटर स्थल से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल भी बरामद करने में सफल रही। गिरफ्तार बदमाशों में कुख्यात राहुल झा, दीपक ठाकुर और लोहा सिंह शामिल हैं।
बताया जाता है कि इन तीनों बदमाशों ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि जिले में अपराध को अंजाम देने के लिए बाजपट्टी थाना क्षेत्र के संडवारा स्थित डोरा पुल के पास हथियार छिपाकर रखते हैं।
पुलिस टीम उनकी निशानदेही पर हथियार बरामदगी के लिए लेकर मौके पर पहुंची तो तीनों बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
तब पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ नियंत्रित जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीनों अपराधी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बताया कि गोली लगने से घायल तीनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- Patna News: दानापुर में मरीज की मौत पर हंगामा, पत्थरबाजी से आधा दर्जन लोग घायल |
|