|
|
एक महीने में ड्रिंक एंड ड्राइव में 2287 वाहनों के चालान
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने पिछले एक महीने में शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान सितंबर में 2287 वाहन चालकों के चालान किए गए। दो वाहन भी जब्त किए गए।
डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन ने यातायात पुलिस को चिन्हित स्थानों पर विशेष आदेश देकर तैनाती की थी। एक से 30 सितंबर के बीच चलाए गए अभियान के दौरान 25 महिला वाहन चालक सहित कुल 2287 चालक ड्रिंक एंड ड्राइव करते हुए मिले। इस दौरान दो वाहनों को जब्त कर लिया गया। अन्य सभी के चालान किए गए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि ड्रिंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों के चालान के दौरान लाइसेंस भी तीन महीने के लिए सस्पेंड किया जाता है। इस तीन महीने की अवधि के दौरान वह किसी भी वाहन को नहीं चला सकते।आगे आने वाले समय में भी इसी तरह के अभियान चलाए जाते रहेंगे। |
|