|
|
थार कार से स्टंट व तमंचा लहराने वाला आरोपित गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में सड़क पर थार कार से तमंचा लहराकर स्टंट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी गांव अच्छेजा का आदित्य उर्फ चीकू है। आरोपी ने न केवल खतरनाक स्टंट किया, बल्कि इसका वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। उसके कब्जे से तमंचा व थार कार बरामद की है। कार को सीज कर दिया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक थार कार से तमंचा लहराते हुए स्टंट करता नजर आया। वीडियो की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला प्रीत विहार स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पीछे से आरोपित आदित्य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से स्टंट में इस्तेमाल की गई थार कार और तमंचा बरामद किया।
उन्होंने अपील की है कि इस तरह के कृत्य न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि समाज के लिए भी खतरा हैं। इस तरह के खतरनाक स्टंट से बचें। भविष्य में भी ऐसे कृत्यों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। |
|