|
|
पालिका बाजार स्थित एक होटल में वैश्यावृति के मामले में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, रोहतक। पालिका बाजार स्थित एक होटल में वैश्यावृति के मामले में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई की। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने होटल में छापा मारकर कई युवक और युवतियों को पकड़ा, जिनके साथ आरोपित गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मामले की जांच थाना पुलिस कर रही है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट सामने आएगी। पुलिस ने कहा कि वे इस तरह की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून का पालन सुनिश्चित किया जा सके। |
|