找回密码
 立即注册
搜索
查看: 80|回复: 0

इंडिगो पर क्यों भड़कीं जिंदल शॉ की एमडी स्मिनू जिंदल, चाचा नवीन ने भी जमकर लताड़ा; क्या है पूरा मामला?

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261605
发表于 2025-10-28 09:26:03 | 显示全部楼层 |阅读模式
  

इंडिया की घटिया सर्विस ने नाराज हुईं स्मिनू जिंदल, नवीन जिंदल ने एयरलाइन को जमकर फटकारा।



नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइन- इंडिगो (IndiGo), जिसके पास वर्तमान में एक्टिव विमानों की संख्या 435 से ज्यादा है। वह एक बार फिर अपनी घटिया सर्विस को लेकर चर्चा में है। इंडस्ट्रियल परिवार जिंदल ग्रुप की सदस्य और कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल की भतीजी स्मिनू (Sminu Jindal) जिंदल की कस्टम व्हीलचेयर तोड़ दी, जो इस्तेमाल करने लायक भी नहीं बची। इस घटना को लेकर जिंदल शॉ की एमडी स्मिनू जिंदल ने एयरलाइन पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


“मैं गोवा से इंडिगो फ्लाइट 6E 6264 से दिल्ली लौटी। मेरी कस्टम-मेड व्हीलचेयर, जो मेरी स्पाइनल इंजरी के लिए खास तौर पर बनाई गई थी, वो मुझे पूरी तरह मुड़ी मिली, जो इस्तेमाल के लायक ही नहीं रही। यह सिर्फ मेरी परेशानी नहीं, बल्कि हजारों दिव्यांग यात्रियों का बार-बार झेला जाने वाला दर्द है।“


I was returning from Goa on 10th Oct 2025 after celebrating the @purplefestgoa — a festival that honours the freedom, independence & dignity of persons with disabilities.

On my @IndiGo6E flight 6E 6264 (Goa–Delhi), my custom wheelchair — built specifically for my spinal cord… — Sminu Jindal (@SminuJindal) October 12, 2025


  
स्मिनू बोलीं- स्टाफ को सही ट्रेनिंग दो

स्मिनू ने कहा कि व्हीलचेयर सिर्फ एक उपकरण नहीं होती, यह हमारी स्वतंत्रता, हमारी गरिमा और हमारी चलने-फिरने की आजादी का प्रतीक है। उन्होंने एयरलाइनों से अपील की कि विमान में व्हीलचेयर के लिए सुरक्षित और समर्पित जगह बनाई जाए और स्टाफ को ऐसी स्थितियों के लिए सही प्रशिक्षण दिया जाए।

उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को टैग करते हुए लिखा कि सहायक उपकरणों की सुरक्षा अनिवार्य है। किसी की जिंदगी और वर्षों की कमाई इस पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़ें- 8 साल में सबसे कम महंगाई! सितंबर में रिटेल इंफ्लेशन घटकर 1.54% हुआ; खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती
नवीन जिंदल बोले- बेटी के साथ जो हुआ, वो...

इस घटना पर उनके चाचा नवीन जिंदल (Naveen Jindal) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा,


“मेरी बेटी के साथ जो हुआ, वह बहुत चिंताजनक है और यह एक बड़े व्यवस्थागत मुद्दे को दर्शाता है। व्हीलचेयर केवल गतिशीलता का साधन नहीं है, यह गरिमा और स्वतंत्रता का प्रतीक है। एयरलाइंस को सहायक उपकरणों को अत्यंत सावधानी और सम्मान के साथ संभालना चाहिए। अब मजबूत प्रोटोकॉल और बेहतर संवेदनशीलता प्रशिक्षण का समय आ गया है।“


What happened with my daughter @SminuJindal is deeply concerning and reflects a larger systemic issue.

A wheelchair is not just mobility, it represents dignity and independence. Airlines must handle assistive devices with utmost care and respect.

It’s time for stronger… https://t.co/KXBA0jkDoN — Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) October 12, 2025


एयरलाइन बोली- हमने संपर्क किया, लेकिन...

इस पूरी घटना को लेकर इंडिगो ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी। एयरलाइन ने लिखा,


“हमें आपके द्वारा अनुभव की गई असुविधा के लिए खेद है। हम सहायक उपकरणों के महत्व को समझते हैं और आपको आश्वस्त करते हैं कि हम आपके लिए आवश्यक किसी भी सहायता प्रदान करने के लिए उपलब्ध हैं। हमारी एयरपोर्ट टीम ने तुरंत सहायता प्रदान करने का प्रयास किया था, जिसमें एक वैकल्पिक व्हीलचेयर प्रदान करना और हर संभव आराम सुनिश्चित करना शामिल था। हमने आपसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन आपसे संपर्क नहीं हो पाया।“  
[quote]
  
Ma’am, we are concerned to learn of your experience and sincerely regret the inconvenience caused. We always strive to ensure the utmost care for assistive devices and assure you that the matter is being reviewed diligently. We have been trying to reach you to address this at the… — IndiGo (@IndiGo6E) October 12, 2025

[/quote]

इंडिगो ने दावा किया कि एयरपोर्ट स्टाफ ने तुरंत विकल्प व्हीलचेयर मुहैया कराई और मदद दी। हालांकि, सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इंडिगो जैसी एयरलाइंस दिव्यांग यात्रियों की सुविधाओं के प्रति बेहद लापरवाह हैं।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब इंडिगो पर ऐसी लापरवाही के आरोप लगे हों। इससे पहले भी कंपनी कई बार दिव्यांग यात्रियों के साथ असंवेदनशील व्यवहार को लेकर विवादों में रह चुकी है। यह मामला एक बार फिर उस बड़ी समस्या को सामने लाता है, जिसमें एयरलाइनों के पास दिव्यांग यात्रियों की जरूरतों के प्रति संवेदनशीलता और बुनियादी व्यवस्था की भारी कमी है।
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2026-1-12 15:03 , Processed in 0.103991 second(s), 22 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表