|
|
सिंगर जुबीन गर्ग को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकप्रिय सिंगरजुबीनगर्ग की मौत के मामले की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। इस अमले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जुबीन की मौत जांच और इंसाफ मांगने के लिए फैन्स लगातार मुहीम चल रहे हैं। इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी पहुंच कर सिंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राहुल गांधी ने आज उस स्थान पर कंचनजंगा पर्वत को देखा था, जहां गायक के परिवार ने उनका गुवाहाटी के सोनापुर में अंतिम संस्कार किया था। जुबीनअक्सर अपनी बातों में \“कंचनजंगा\“ का नाम लेते थे।राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने कंचनजंगा पर्वत को पहली बार तब देखा था जब वह 17 साल के । उस दौरान उन्हें पर्वत की “पारदर्शी और अविचल“ आभा बहुत पसंद आई थी।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब मैं 17 साल का था, तो मैं सिक्किम में पर्वतारोहण का कोर्स करने गया था। हर दिन जब हम ट्रेनिंग के लिए जाते थे, तो मैं अपने सामने कंचनजंगापर्वत को देखता था। और मुझे इस पर्वत के बारे में जो बात पसंद आई, वह यह थी कि यह ईमानदार, पारदर्शी, अडिग और सुंदर है।\“\“ राहुल गांधी ने जुबीनगर्ग को याद करते हुए कहा , “आज, जब मैं आ रहा था, गौरव [गोगोई] ने कहा कि जुबीन जी खुद को कंचनजंगा कहते हैं, और तुरंत ही मुझे समझ आ गया कि वह कंचनजंगा हैं, क्योंकि उनमें कंचनजंगा के गुण थे।“
गांधीजी ने गर्ग के अंतिम संस्कार के स्थान पर पारंपरिक असमिया दुपट्टा \“गमोसा\“ और पुष्पमाला अर्पित की। इसके बाद उन्होंने श्मशान घाट पर सिंगर का प्रिय \“नाहोर\“ (भारतीय गुलाब शाहबलूत) का एक पौधा लगाया। |
|