找回密码
 立即注册
搜索
查看: 998|回复: 0

Kane Williamson की IPL में हुई वापसी, फ्रेंचाइजी मालिक ने ये बड़ी जिम्मेदारी देकर किया ग्रैंड वेलकम

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

24万

积分

论坛元老

积分
247141
发表于 2025-10-28 18:30:11 | 显示全部楼层 |阅读模式
  

केन विलियमसन



स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने घोषणा की है कि न्‍यूजीलैंड के पूर्व कप्‍तान केन विलियमसन आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी के साथ नए रणनीतिक सलाहकार के रूप में जुडे़ हैं।

आईपीएल 2025 में सातवें स्‍थान पर रही लखनऊ सुपरजायंट्स का ध्‍यान टीम का दोबारा निर्माण करने पर रहेगा। विश्‍व क्रिकेट के कुछ बड़े नाम होने के बावजूद पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

इस टीम में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत शामिल हैं, जिन्‍हें एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था।

  

संजीव गोयनका ने ट्वीट किया, \“केन सुपरजायंट्स परिवार का हिस्‍सा बने और नई भूमिका में उनका स्‍वागत करने की खुशी है। उनकी लीडरशिप, आंतरिक रणनीति, खेल की गहरी समझ और खिलाड़‍ियों को प्रेरणा की क्षमता उन्‍हें टीम में मूल्‍यवान जोड़ बनाती है।\“ विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन विलियमसन लखनऊ सुपरजायंट्स में जहीर खान की जगह लेंगे, जिन्‍होंने पिछले सीजन में मेंटर की भूमिका निभाई थी।

पता हो कि 35 साल के विलियमसन अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय हैं, लेकिन फ्रेंचाइजी मौके की तलाश में उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस लिया। उन्‍होंने 105 टेस्‍ट में 9276 रन, 173 वनडे में 7236 रन बनाए हैं। विलियमसन को आधुनिक युग के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में से एक माना जाता है।

आईपीएल में विलियमसन ने कई साल सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्‍व किया। 2018 में उन्‍होंने अपनी कप्‍तानी में ऑरेंज आर्मी को फाइनल में पहुंचाया। इसके बाद कुछ समय वो गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा रहे। अब लखनऊ में वो कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम को सफलता दिलाने की योजना बनाएंगे।


Kane has been a part of the Super Giants family and it’s an absolute delight to welcome him in his new role as Strategic Advisor for @LucknowIPL. His leadership, strategic insight, deep understanding of the game, and ability to inspire players make him an invaluable addition to… pic.twitter.com/80EGl4SrmA— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) October 16, 2025
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-11-26 18:43 , Processed in 0.181282 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表