राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Assembly Elections First Phase Voting: विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में संपन्न हुए 121 विधानसभा क्षेत्र के मतदान संबंधित अंतिम आंकड़े चुनाव आयोग ने घोषित कर दिए हैं।
यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव 2020 के तुलना में 7.79 प्रतिशत अधिक है। कुल 65.08 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। जबकि 2020 में 57.29 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।
ऐसे में स्पष्ट है कि पिछले यानि 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में अबकी बार लगभग 30 लाख मतदाताओं की अधिक सहभागिता रही।
आयोग के अनुसार सर्वाधिक 77.54 मतदान मीनापुर तो सबसे कम 40.17 प्रतिशत मतदान कुम्हरार के मतदाताओं ने किया है। चुनाव आयोग के आरंभिक आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं।
पहले चरण में औसतन 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। मीनापुर में सौ में मात्र 23 प्रतिशत ऐसे मतदाता रहे जिन्होंने किसी न किसी कारण से मतदान नहीं किया।
मतदान में मुजफ्फरपुर जिले में ही दूसरा स्थान बोचहां विधानसभा क्षेत्र का रहा है जहां 76.35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
आंकड़ों में मतदान