|
|
हरलाखी में JDU और JSP में आमने-सामने की टक्कर।
डिजिटल डेस्क, हरलाखी(मधुबनी)। Harlakhi vidhan sabha Election Result 2025 हरलाखी विधानसभा सीट मधुबनी जिले में आती है और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। मिथिला की यह सीमा क्षेत्रीय सीट हमेशा राजनीतिक रूप से चर्चित रही है।
कौन हैं मैदान में
हरलाखी विधानसभा में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान हुए थे। Harlakhi Vidhan sabha Chunav result में इस बार लड़ाई JDU VS JSP के बीच दिखाई दे रही है। जदयू की तरफ से Sudhanshu Shekhar एक बार फिर से मैदान में उतरे हैं, तो वहीं जन सराज पार्टी ने Ratneshwar Thakur पर दांव खेला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
2020 का नतीजा
- सुधांशु शेखर (जेडीयू) – 60,393 वोट (57.31%)
- राम नरेश पांडेय (सीपीआई) – 42,800 वोट
- हार का अंतर: 17,593 वोट
राजनीतिक पृष्ठभूमि
2015 Harlakhi election Result में आरएलएसपी के बसंत कुमार ने यहां जीत दर्ज की थी। 2020 में जेडीयू के सुधांशु शेखर ने बाजी मारी थी। अब वे फिर चुनावी मैदान में हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या जन सुराज पार्टी के आने के बाद परिणामों में कुछ बदलाव होता है या नहीं। |
|