|
|
कुरुक्षेत्र: सड़क हादसे में युवक की मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सूत्र, बाबैन (कुरुक्षेत्र)। शाहाबाद रोड पर गांव ईशरहेड़ी के पास शुक्रवार देर रात एक मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान जिला करनाल के गांव रसूलपुर निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दरअसल बाबैन-शाहबाद रोड पर गांव ईशरहेड़ी के पास युवक की मोटरसाइकिल डंपर की चपेट में आ गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को बाबैन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजा गया था, लेकिन वहां से उसे उपचार के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कालेज में रेफर किया गया था।
बताया जा रहा है कि इसके बाद उसे कल्पना चावला मेडिकल कालेज से पीजीआइ रोहतक रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बाबैन थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। |
|