|
|
उत्तराखंड में जमीन खरीदना हुआ महंगा, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी।
जागरण संवाददाता, देहरादून। पूरे प्रदेश में आज से जमीन खरीदना महंगा हो गया है। नये सर्किल रेट लागू हो गए हैं। औसतन 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जबकि दून में इस बार अकृषि भूमि के सर्किल रेट में अधिकतम 22 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सर्किल रेट के हिसाब से सबसे महंगी राजपुर रोड की जमीनों के दाम नौ प्रतिशत तक बढ़े हैं। इस बढ़त के साथ राजपुर रोड पर घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक भूमि की दर अब 68 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर हो गई है, जबकि पहले यह दर 62 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर थी।
जिलाधिकारी सविन बंसल की संस्तुति के बाद अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केके मिश्रा ने रविवार से नए सर्किल रेट लागू करने के आदेश जारी किए। प्रशासन के अनुसार, नये सर्किल रेट जिले के 1044 अकृषि (सदर क्षेत्र में 586) व 536 कृषि (सदर क्षेत्र में 174) क्षेत्रों में की गई है।
अकृषि भूमि में 50 ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 22 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़े हैं। सर्वाधिक 22 प्रतिशत वृद्धि उन क्षेत्रों में हुई है, जहां से प्रशासन को अब राजस्व अधिक आने की उम्मीद है। प्रशासन ने करीब आठ माह पहले शासन को सर्किल रेट में वृद्धि का प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब अनुमति मिल गई है। नये सर्किल रेट के बाद अब जमीनों की रजिस्ट्री में अधिक स्टांप शुल्क अदा करना पड़ेगा।
प्रमुख सड़कों से दूरी पर पृथक सर्किल रेट
पूर्व की भांति प्रमुख मार्गों से दूरी के फार्मूले के अनुसार भी सर्किल रेट परिवर्तित किए गए हैं। प्रमुख मार्गों पर 50 मीटर तक, 50 से अधिक व 350 मीटर तक और 350 मीटर से अधिक दूरी वाले क्षेत्रों के मुताबिक सर्किल रेट तय किए गए हैं। प्रमुख मार्ग से कम दूरी पर सर्किल रेट अधिक हैं, जबकि दूरी बढ़ने पर सर्किल रेट में कमी आती जा रही है।
सर्किल रेट की जानकारी-
क्षेत्र पूर्व में (रुपये/वर्गमीटर) वर्तमान में (रुपये/वर्गमीटर)
घंटाघर से आरटीओ कार्यालय
62,000
68,000
आरटीओ कार्यालय से मसूरी बाईपास
55,000
60,000
घंटाघर से बल्लूपुर
50,000
55,000
घंटाघर-गांधी रोड से सहारनपुर चौक
50,000
55,000
प्रिंस चौक से रिस्पना पुल
50,000
55,000
ईसी रोड
50,000
55,000
सुभाष रोड
50,000
55,000
बल्लूपुर चौक से बल्लीवाला
45,000
50,000
रिस्पना पुल, विस. से रेलवे फाटक
45,000
50,000
रिस्पना पुल से जोगीवाला
45,000
50,000
बल्लूपुर चौक से प्रेमनगर
35,000
40,000
जोगीवाला से कुआंवाला
35,000
40,000
सहस्रधारा रोड आइटी पार्क तक
35,000
40,000
आइटी पार्क से छतरी चौक
27,000
30,000
सहारनपुर रोड से हरिद्वार रोड तक
27,000
30,000
लालपुल-कारगी रोड
27,000
30,000
रिंग रोड जोगीवाला
27,000
30,000
शिमला बाईपास रोड
18,000
22,000
चंद्रबनी रोड
18,000
22,000
माजरा रोड
18,000
22,000
मोथरोवाला क्षेत्र, फायरिंग रेंज तक
18,000
22,000
कारगी चौक से बंजारावाला
18,000
22,000
रायपुर थानो रोड
18,000
22,000
|
|