|
|
योजनाओं को जारी रखने के लिए जनता वोट करेगी
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने चुनाव की तारीखों की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जदयू परिवार इसका स्वागत करता है। उन्होंने कहा कि यह विधानसभा चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे अगले पांच साल के लिए नयी सरकार के साथ-साथ अगले 25 साल के लिए बिहार के विकास की दिशा और भविष्य भी तय होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
संजय ने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता अगले पांच साल में बिहार के हर जिले में उद्योग लगाने, दो करोड़ से अधिक माताओं-बहनों के स्वरोजगार के सपनों को पूरा करने, एक करोड़ से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी या रोजगार दिलाने, करीब दो करोड़ उपभोक्ताओं को 125 यूनिट नि:शुल्क बिजली का लाभ मिलना जारी रखने, राज्य के किसानों, बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान बनाये रखने के लिए वोट करेगी।
बिहार में इस समय कुल 1 लाख 84 हजार 246 करोड़ रुपये की लागत से एक्सप्रेस वे और हाई वे बन रहे हैं। इस चुनाव में बिहार की जनता अगले पांच साल में उन परियोजनाओं को पूरा कराने और राज्य के किसी भी कोने से 3.5 घंटे में पटना पहुंचने के सपने को धरातल पर साकार करने के लिए वोट करेगी।
संजय ने कहा कि बिहार में वह जहां भी जा रहे, आम लोग प्रचंड बहुमत के साथ फिर से डबल इंजन सरकार बनाने के लिए उत्साहित दिख रहे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस चुनाव के बाद फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनेगी और अगले पांच साल में बिहार देश के टाप टेन स्टेटकी सूची में पहुंचेगा। यह चुनाव इस बात का प्रमाण भी बनेगा कि बिहार के विकास की तेज रफ्तार को अब झूठ फैला कर, प्रपंच करके या लोगों को झांसा देकर रोका नहीं जा सकता है। |
|