|
|
बिलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस का हुआ विस्तार। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल से पटना होते हुए बक्सर की ओर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने बिलासपुर पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर स्टेशन तक कर दिया है।
यह सुविधा 10 अक्टूबर से लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 10 अक्टूबर से बिलासपुर पटना बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार बक्सर तक कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर से बिलासपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना-बक्सर सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से रात 08:30 रवाना होगी और राउरकेला स्टेशन रात 12:50 बजे, चक्रधरपुर अहले सुबह 02:20 बजे, टाटानगर अहले सुबह 03:20 बजे, पटना दोपहर 01:48 बजे और 11 अक्टूबर की शाम 04:10 बजे बक्सर स्टेशन पहुंचेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं वापसी में 11 अक्टूबर से ट्रेन नंबर 22844 बक्सर- पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन ने रात 09:35 बजे प्रस्थान करेगी और पटना रात 12:03 बजे, टाटानगर सुबह 09:30 बजे, चक्रधरपुर सुबह 10:48 बजे, राउरकेला दोपहर 12:07 बजे और बिलासपुर स्टेशन 12 अक्टूबर की शाम 05:25 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- धनबाद में फलफूल रहा अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार, प्रशासन मौन
यह भी पढ़ें- शेखपुरा-पटना रूट पर टिकट काउंटर की समस्या, बेटिकट यात्रा करने को मजबूर यात्री |
|