找回密码
 立即注册
搜索
查看: 828|回复: 0

मनोज वाजपेयी ने वायरल हो रहे वीडियो को बताया फेक, बोले- मेरा किसी दल से कोई संबंध नहीं

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261546
发表于 2025-10-28 09:48:19 | 显示全部楼层 |阅读模式
  

मनोज बाजपेयी ने वायरल वीडियो को बताया फेक। (फोटो जागरण)



डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी, जदयू, राजद, कांग्रेस से लेकर लोजपा और तमाम राजनीतिक दल क्षेत्र में जनता को लुभाने के लिए लगे हुए हैं।

एक ओर जहां राज्य में अलग-अलग पार्टियों के उम्‍मीदवारों को लेकर माहौल गर्म है वहीं, सोशल मीडिया पर एक्‍टर मनोज बाजपेयी का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इस फर्जी वीडियो में AI और एडिट की मदद से मनोज बाजपेयी को एक खास राजनीतिक दल को सपोर्ट करते हुए दिखाया जा रहा है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस वीडियो को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह बात एक्स चैनल पर अब डिलीट हो चुके एक फर्जी वीडियो में उन्हें (राजद) से जोड़े जाने के कुछ घंटों बाद कही।
मनोज बाजपेयी बोले- मेरा किसी दल से कोई संबंध नहीं

उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं सार्वजनिक रूप से यह बताना चाहता हूं कि मेरा किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध या निष्ठा नहीं है। वायरल किया जा रहा वीडियो प्राइम वीडियो के लिए मेरे द्वारा किए गए एक विज्ञापन का नकली और संपादित संस्करण है।


I would like to publicly state that I have no association or allegiance with any political party. The video being circulated is a fake, patched-up edit of an ad I did for @PrimeVideoIN. I sincerely appeal to everyone sharing it to stop spreading such distorted content and urge… https://t.co/teeCJLhgvI — manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 16, 2025





अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा कि मैं ईमानदारी से इसे साझा करने वाले सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे इस तरह की विकृत सामग्री को फैलाना बंद करें और लोगों से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की भ्रामक सामग्री से न जुड़ें या उसे प्रोत्साहित न करें।

उनका यह पोस्ट राजद के तेजस्वी यादव के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट द्वारा एक वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद आया है, जिसमें वह अगले महीने होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव  से पहले पार्टी का समर्थन कर रहे हैं।
您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-11-28 21:16 , Processed in 0.131655 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表