|
|
ट्रंप के पूर्व सलाहकार बोल्टन। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में कार्य करने वाले जान बोल्टन पर गुरुवार को गंभीर आरोप लगाए गए।
उन पर घर में शीर्ष गुप्त रिकार्ड रखने और रिश्तेदारों के साथ सरकार में अपने कार्यकाल के बारे में डायरी जैसे नोट्स साझा करने का आरोप लगाया गया, जिसमें गोपनीय जानकारियां शामिल थीं।
गुर्गों ने हैक कर लिया बोल्टन का ईमेल
अभियोग से यह भी पता चलता है कि गोपनीय जानकारी तब उजागर हुई जब ईरानी शासन से जुड़े माने जाने वाले गुर्गों ने बोल्टन के ईमेल को हैक कर लिया और उनके द्वारा साझा की गई संवेदनशील सामग्री तक पहुंच प्राप्त कर ली। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्या लगा आरोप?
अभियोजकों का कहना है कि बोल्टन के एक प्रतिनिधि ने 2021 में एफबीआई को बताया था कि उनके ईमेल हैक कर लिए गए थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने ईमेल के माध्यम से गोपनीय जानकारी साझा की थी या हैकर्स के पास अब वह जानकारियां हैं।
यह भी पढ़ें: एक तरफ भारत को चेतावनी तो दूसरी ओर रूस से व्यापार की बात... ट्रंप की दोहरी नीति की खुली पोल |
|