|
|
बिहार चुनाव के पहले चरण में 1698 लोगों ने किया नामांकन। फोटो जागरण
राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए 121 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की समय सीमा शुक्रवार समाप्त हो गई। 18 जिलों की 121 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1698 विभिन्न दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार अब शनिवार को पहले चरण में नामांकन करने वाले सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच होगी। वैध पाए जाने वाले प्रत्याशियों को ही नाम वापसी का मौका मिलेगा। जिनके नामांकन पत्र अवैध या त्रुटिपूर्ण पाए जाएंगे, उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी स्टार से विधानसभा उम्मीदवार, छपरा से ताल ठोकने वाले खेसारी के पास करोड़ों की संपत्ति
चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार (20 अक्टूबर) नामांकन करने वाले प्रत्याशियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। पहले चरण के लिए मतदान छह नवंबर को कराया जाएगा। उधर, दूसरे चरण के लिए शुक्रवार तक कुल 290 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है।
यह भी पढ़ें- Bihar Election: एक मिनट देर से पहुंचे मंत्री जयंत राज कुशवाहा, नहीं हो सका नामांकन
यह भी पढ़ें- Bihar Election: कांग्रेस में टिकट बंटवारे पर बढ़ी अंदरूनी खींचतान, सांसद तारिक अनवर ने पार्टी नेतृत्व को घेरा |
|