|
|
फोटो सौ. एएनआई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में दीपावली से पहले प्रदूषित हवा दम घोंट रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली में इंडिया गेट के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 269 दर्ज किया गया, जो \“खराब\“ श्रेणी में आता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
राजधानी स्थित आईटीओ के आसपास आज सुबह एक्यूआई 284 रिकॉर्ड किया गया है, जो \“खराब\“ श्रेणी में है। वहीं, बारापुला में \“खराब\“ श्रेणी में एक्यूआई 290 दर्ज किया गया। इसके अलावा दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के पास एक्यूआई 426 दर्ज किया गया, जो \“गंभीर\“ श्रेणी में है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटा गाजियाबाद सबसे ज्यादा प्रदूषित है। लगातार तीसरे दिन शनिवार को शहर की हवा देश में सबसे प्रदूषित रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में 324 दर्ज किया गया। |
|