|
|
वोट करती हुई महिलाएं। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। जिले में मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को ले मतदान कर्मियों का दल सोमवार को अपने-अपने बूथ के लिए रवाना हुआ। स्थानीय बाजार समिति तकिया में सासाराम एवं करगहर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों, सेक्टर, ज़ोनल, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग डीएम उदिता सिंह व एसपी रौशन कुमार ने संयुक्त रूप से की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
दोनों क्षेत्र के प्रेक्षकों की उपस्थिति में मतदान कार्य में लगे अधिकारियों व कर्मियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित विस्तृत निर्देश दिए गए तथा निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। साथ ही मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कर्तव्य को पूरी संवेदनशीलता से निर्वहन करेंगे। मतदान केंद्र के अंदर न तो कर्मी मोबाइल फोन ले जाएंगे न मतदाता। पीआरओ एप के माध्यम से सभी रिपोर्ट की प्रविष्टि समय से करेंगे।
सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत भ्रमणशील रहकर मतदान दल के मतदान केंद्र पर पहुंचने से लेकर बाजार समिति तकिया में पहुंचने तक पर्यवेक्षण करेंगे। अमिट स्याही को नियमानुसार लगाएंगे। एवं स्याही लगाने के बाद कुछ देर तक सूखने देंगे।
प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान दल के भोजन आदि व्यवस्था के लिए रसोइया की प्रतिनियुक्ति की गई है। पर्दानशीं महिलाओं की पहचान के लिए वॉलंटियर की प्रतिनियुक्ति की गई है।
कहा कि इस बार सभी बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इसके लिए 5384 सीसीटीवी लगाए गए हैं। किसी मतदाता अथवा पदाधिकारी को मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन रखने या ले जाने की अनुमति नहीं है।
मोबाइल फोन रखने के लिए वॉलंटियर की प्रतिनियुक्ति की गई है। पीठासीन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 17 सी की प्रति तैयार कर सभी उपलब्ध मतदान अभिकर्ता को उपलब्ध कराया जाना है एवं उसकी पावती भी रखी जानी है।
निर्वाचन प्रेक्षक ने भी उपस्थित मतदान दलों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक अधिकारी मतदान कार्य को लोकतंत्र के इस महापर्व का दायित्व समझकर पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा करें। ब्रीफिंग बैठक में दोनों क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहे। |
|