找回密码
 立即注册
搜索
查看: 285|回复: 0

अपने बाथरूम से आज ही बाहर कर दें ये 5 चीजें, त्वचा और बालों के लिए साबित हो सकते हैं खतरनाक

[复制链接]

8万

主题

-651

回帖

26万

积分

论坛元老

积分
261546
发表于 半小时前 | 显示全部楼层 |阅读模式
  

स्किन और बालों को डैमेज करती हैं ये चीजें (Picture Courtesy: Freepik)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा और बाल स्वस्थ और खूबसूरत दिखें। इसके लिए हम बाजार में मौजूद तमाम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके बाथरूम या मेकअप किट में रखी कुछ चीजें (Harmful Beauty Products) आपकी स्किन और हेयर को डैमेज कर सकती हैं?  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जी हां, डर्माटोलॉजिस्ट्स की मानें, तो कुछ ऐसे कॉमन प्रोडक्ट्स हैं जो लगते काम के हैं, लेकिन हमारी त्वचा और बालों के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं। इस बारे में डॉ. गुरवीन वरैच ने एक पोस्ट शेयर करके जानकारी दी। आइए जाने वे कौन-सी 5 चीजें (Beauty Products to Avoid) हैं, जिन्हें आपको अपने घर से तुरंत हटा देना चाहिए।
लूफा

लूफा को लोग बॉडी स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह आपकी त्वचा के लिए खतरनाक है। लूफा का गीला और नम माहौल बैक्टीरिया और फंगस के पनपने के लिए परफेक्ट कंडीशन है। हर बार इस्तेमाल के बाद इसे ठीक से सूखा पाना मुश्किल होता है, जिससे यह कीटाणुओं का घर बन जाता है। इसलिए इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही, लूफा की खुरदरी टेक्सचर त्वचा को जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट कर देता है, जिससे स्किन बैरियर कमजोर होती है और रूखापन, जलन और एलर्जी की समस्या हो सकती है।
        View this post on Instagram

A post shared by Dr Garekar l Dermatologist (@garekarsmddermatologyclinic)

प्लास्टिक की कंघी

आपकी पुरानी प्लास्टिक की कंघी आपके बालों का दुश्मन साबित हो सकती है। प्लास्टिक की कंघी बालों के साथ फ्रिक्शन पैदा करती है, जिससे बालों के क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचता है। इसके कारण बाल फ्रिजी, रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा, प्लास्टिक की नुकीली दांतें स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकती हैं, जिससे स्कैल्प में इरिटेशन, खुजली और यहां तक कि पिंपल्स भी हो सकते हैं। डर्माटोलॉजिस्ट लकड़ी की चौड़े दांतों वाली कंघी या एंटी-स्टेटिक ब्रश के इस्तेमाल की सलाह देते हैं, जो बालों और स्कैल्प दोनों के लिए कोमल होते हैं।
नोज स्ट्रिप्स

नोज स्ट्रिप्स का इस्तेमाल करने पर उन पर चिपके ब्लैकहेड्स को देखकर भले ही संतुष्टि मिलती हो, लेकिन यह काफी महंगा पड़ सकता है। ये स्ट्रिप्स त्वचा की सबसे ऊपरी परत को जबरदस्ती नोचकर निकालते हैं। इस प्रक्रिया में न सिर्फ ब्लैकहेड्स, बल्कि त्वचा के जरूरी ऑयल और प्रोटेक्टिव लेयर भी निकल जाते हैं। इससे स्किन बैरियर कमजोर हो जाती है, जिसके कारण त्वचा में रूखापन और रेडनेस होने लगते हैं।
मेकअप वाइप्स

मेकअप वाइप्स सुविधाजनक जरूर हैं, लेकिन ये आपकी त्वचा के लिए अच्छे नहीं हैं। ज्यादातर मेकअप वाइप्स में अल्कोहल, सिंथेटिक फ्रेग्रेंस और अन्य केमिकल्स होते हैं जो त्वचा के नेचुरल पीएच बैलेंस को बिगाड़ देते हैं। इससे त्वचा में जलन, रूखापन और डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेकअप वाइप्स मेकअप और गंदगी को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाते, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं और ब्रेकआउट की संभावना बढ़ जाती है।  
एंटी-हेयरफॉल शैम्पू

बाल झड़ने की समस्या से परेशान लोग अक्सर \“एंटी-हेयरफॉल\“ शैम्पू ट्राई करते हैं। लेकिन डर्माटोलॉजिस्ट का मानना है कि ये शैम्पू समस्या का समाधान नहीं करते। दरअसल, बालों का झड़ना ज्यादातर अंदरूनी कारणों जैसे तनाव, नींद पूरी न होना, हार्मोनल इंबैलेंस, आयरन, प्रोटीन या विटामिन की कमी आदि की वजह से होता है। ये शैम्पू सिर्फ बाहरी सफाई करते हैं और बालों को झड़ने से रोक नहीं सकते।

यह भी पढ़ें- 5 Lifestyle Mistakes जो तेजी से बढ़ा रहीं आपका हेयर फॉल, गंजेपन से बचना है; तो आज ही करें सुधार
यह भी पढ़ें- 20-30 साल की महिलाओं में बढ़ रहा फेसलिफ्ट का क्रेज, सोशल मीडिया से बढ़ी ‘परफेक्ट लुक’ की चाहत

相关帖子

您需要登录后才可以回帖 登录 | 立即注册

本版积分规则

Archiver|手机版|小黑屋|usdt交易

GMT+8, 2025-11-26 23:49 , Processed in 0.139193 second(s), 24 queries .

Powered by usdt cosino! X3.5

© 2001-2025 Bitcoin Casino

快速回复 返回顶部 返回列表