|
|
डीपी आर्य, बहादुरगढ़। नानई गांव के पास शुक्रवार को एक भयानक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बाइक पर गैस सिलिंडर लेकर डहरा कुटी से अपने गांव बहादुरगढ़ लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों युवकों की पहचान गांव बहादुरगढ़ के निवासी के तौर पर की गई है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। दोनों युवक काफी युवा थे और उनके निधन से उनके परिजनों को गहरा सदमा पहुंचा है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए भी शोक का कारण बन गया है।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में हादसों का कहर, तीन लोगों की मौत से मचा कोहराम; परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल |
|