|
|
बरेली में पर्यटकों के लिए तैयार की गई रामायण वाटिका
जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली शहर के रामगंगा नगर आवासीय योजना में बनकर तैयार रामायण वाटिका का दीदार जल्द ही कर सकेंगे। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने रामायण वाटिका शुभारंभ से पहले पर्यटकों के प्रवेश शुल्क तय कर लिया है। आमजन को रामायण वाटिका में 20 रुपये में प्रवेश मिल सकेगा। वाटिका में दस वर्ष से कम आयु के बच्चों को 10 रुपये में ही इंट्री होगी। स्कूली बच्चों को लेकर टूर पर पर्यटन कराने पहुंचने वाले स्कूली बच्चों के लिए पांच रुपये में प्रवेश मिलेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भगवान श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास काल की स्मृतियों को संजोकर विकसित किया गया रामायण वाटिका के शुभारंभ को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ पार्क का शुभारंभ होगा। इससे पहले टिकट की दर और अन्य बचे हुए कार्यों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
बीडीए उपाध्यक्ष डा. मनिकंडन ए. ने बताया कि रामायण वाटिका को आमजन के लिए खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री के दौरे का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले टिकट की दर भी तय कर लिया गया है। आमजन को 20 रुपये में प्रवेश दिया जाएगा।
साथ ही दस साल तक के बच्चों के लिए दस रुपये और स्कूली यूनिफार्म में टूर के तहत पहुंचने वाले स्कूली बच्चों को पांच रुपये में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही वाटिका में बने ओपन एयर थियेटर और शबरी आश्रम में रामचरित मानस पाठ, सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति भी होगी।
साथ ही यहां बर्थडे पार्टी और अन्य छोटे-छोटे आयोजनों को किराया पर करने की अनुमति होगी। साथ ही पार्क की स्वच्छता और सुंदरता का बनाए रखना प्राथमिकता में है, जिसके चलते सप्ताह में एक दिन अवकाश भी रखने पर मंथन किया जा रहा है। यह पार्क शहरवासियों के लिए पर्यटन के साथ बरेली विकास प्राधिकरण के लिए आय का जरिया भी बनेगा।
रामजन्म से लेकर लंका दहन तक के दृश्य करते आह्लदित
रामायण वाटिका में भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर रावण मृत्यु तक के अलग-अलग दृश्यों को प्रतिमाओं के जरिए उकेरा गया है। 14 वर्षों के वनवास में प्रभु श्रीराम के चित्रकूट, दंडकारण्य, पंचवटी, माता शबरी आश्रम, पंपा सरोवर, किष्किंधा, अशोक वाटिका व द्रोणागिरी वन में बिताए गए संस्मरणों को भी भव्य-दिव्य प्रतिमाओं और त्रेतायुगीन पौधों के जरिए धरातल पर उतारने का अविस्मरणीय प्रयास किया गया है। वन में त्रिलोक के स्वामी को अपने बीच पाकर अठ्खेलियां करते पशु-पक्षी, सैकड़ों प्रजाति के पुष्प-पौधे और पर्वत हर किसी को श्रीरामजी के जीवन से जोड़ रहीं।
रामायण वाटिका बनकर तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शुभारंभ के साथ ही आमजन के लिए भी हमेशा के लिए खोल दिया जाएगा। इसमें आमजन के लिए टिकट की दर 20 रुपये और छोटे बच्चों के लिए दस रुपये का शुल्क तय किया गया है। पार्क में आकर पर्यटक प्रभु श्रीरामजी के जीवनचरित्र को स्वयं में अनुशरण करें इसी उद्देश्य से इसका विकास किया गया है।
- डा. मनिकंडन ए., उपाध्यक्ष, बीडीए
यह भी पढ़ें- अच्छी खबर : बरेली के चौकी चौराहा का बदलेगा रूप, नहीं लगेंगी ट्रैफिक लाइट, मिलेगा जाम से छुटकारा
यह भी पढ़ें- बरेली विकास प्राधिकरण की बड़ी पहल: पीलीभीत रोड टाउनशिप में 1501 किसानों की परिसंपत्तियां चिह्रित |
|