|
|
गोड़धाेइया नाला के जद में आए मकान के मालिकों से बात करते एसडीएम सदर। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोड़धोइया नाला निर्माण के जद में आए 76 लाेगों ने रजिस्ट्री कराने के बावजूद अपना निर्माण नहीं तोड़ा है।एसडीएम सदर के नेतृत्व में टीम ने मौके पर निरीक्षण किया और इन सभी लोगों को दो से तीन में निर्माण को खुद ही तोड़ लेने की अपील की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
साथ ही अल्टीमेटम दिया कि अगर दो-तीन में इसे भवन स्वामी स्वयं नहीं तोड़ते हैं तो प्रशासन उसे ध्वस्त कर देगा। वर्षा ऋतु के खत्म होने को देखते हुए जल निगम ने गोड़धोइया नाला निर्माण की कवायद शुरू कर दी है।
अमृत 2.0 कार्यक्रम के तहत 495.24 करोड़ की लागत से गोड़धोइया नाला का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। करीब 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। वर्षा ऋतु की शुरुआत के साथ इसे रोक दिया गया था।
वहीं, अब इसकी शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने जल निगम के इंजीनियरों के साथ बशारतपुर क्षेत्र के आदित्यपुरी एवं शक्तिनगर मुहल्लों में कई घरों में जाकर भवन स्वामियों से वांछित चौड़ाई में निर्माण हटाने की अपील की। यह भी चेताया कि इसी सप्ताह काम शुरू नहीं किया तो प्रशासन स्वयं निर्माण तोड़ेगा।
गोड़धोइया नाला के निर्माण के दौरान अब तक 9.25 किलोमीटर लंबाई के सापेक्ष 7.3 किलोमीटर नाला, 17.95 किलोमीटर इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन के सापेक्ष 5.8 किलोमीटर सीवर लाइन का निर्माण पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें- यूपी में बुलडोजर एक्शन पर ये क्या बोल गए संजय सिंह, भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर भी कह दी बड़ी बात
38 एमएलडी एसटीपी का 80 फीसदी और 61 एमएलडी एमपीएस का 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। कुल मिला कर परियोजना की कार्य प्रगति 75 प्रतिशत दर्ज है।
सोमवार को उप जिलाधिकारी दीपक गुप्ता, ज्ञान प्रकाश सिंह, तहसीलदार और जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने आदित्यपुरी एवं शक्तिनगर मोहल्लों में भवन स्वामियों से घर घर मुलाकात कर भवन स्वामियों को मकानों को वांछित चौड़ाई में तोड़ने का अनुरोध किया। ताकि निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के नाला निर्माण का काम शुरू कर निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जा सके। |
|